MS Dhoni पर फिर भड़के युवराज सिंह के पिता, जानें वजह

0
97
Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर चर्चा में है। उन्होंने धोनी के ऊपर फिर कटाक्ष शब्दों में हमला बोला। योगराज ने कहा, धोनी की वजह से युवी का करियर समय से पहले खत्म हो गया।

आपको बता दे, भारत ने धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता। लेकिन दोनों ही वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी, जो आज भी हर भारतीय को याद है। मैदान पर खून की उलटी होने के बावजूद युवराज देश के लिए खेले और विश्वकप जीताया।

Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni

लेकिन धोनी की वजह से युवी पाजी के पिता बेहद नाराज है। योगराज ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह कभी भी धोनी (MS Dhoni) को माफ नहीं करेंगे। धोनी को अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए। वह एक बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उनके बेटे (युवराज सिंह) के साथ जो हुआ, उसे भुलाया नहीं किया जा सकता।

उन्होंने जीवन में कभी किसी को माफ नहीं किया है जिसने उनके साथ गलत किया है, फिर चाहे वह उनके परिवार का ही क्यों न हो। आगे उन्होंने कहा धोनी की वजह से युवराज का करियर समय से पहले खत्म हो गया, जबकि उनके बेटे के पास 4-5 साल का क्रिकेट बाकी था।

बच्चों की तरह एक-दूसरे से भिड़ गए इस दिग्गज टीम के खिलाड़ी, Cricket जगत हैरान

यह कोई पहला मौका नहीं है जब योगराज ने धोनी पर भड़के। इससे पहले भी वह धोनी पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है। लेकिन धोनी और युवी ने कभी इस पर कोई बयान नहीं दिया।