पेरिस ओलंपिक में हुए ये विवाद आपको हैरान कर देंगे

0
116
These controversies in Paris Olympics will surprise you
These controversies in Paris Olympics will surprise you

पेरिस ओलंपिक (paris olympics) 2024 काफी ज्यादा विवादों में रहा। इस महाकुम्भ में ऐसी-ऐसी घटनाएं हुई जिससे हर कोई हैरान रह गया। आज हम उन सभी विवादों पर नजर डालेंगे।

विनेश फोगाट अयोग्य कराकर

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक 2024 के फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। क्योंकि उनका वजह 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा था। इसके चलते उन्हें फाइनल से बाहर होना पड़ा। इसके बाद भारत ने इसका कड़ा विरोध जताया और विनेश को सिल्वर मेडल देने की गुहार लगाई।

ड्रग्स खरीदते मिले खिलाड़ी

ओलंपिक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के खिलाड़ी ड्रग्स खरीदते मिले। पुलिस ने टॉम क्रेग को गिरफ्तार किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जैसे ही ओलंपिक से बाहर हुई उसी रात टॉम क्रेग कोकीन खरीदने की कोशिश में फंस गए।

इमान खलीफ को लेकर बवाल

अल्जीरिया की इमान खलीफ को लेकर ओलंपिक में जमकर विरोध हुआ। किसी ने उन्हें महिला, तो किसी ने आदमी तो किसी ने ट्रांसजेंडर बताया। रिंग में महिला खिलाड़ियों के सामने एक आदमी को उतारा गया। इसका इटलियन बॉक्सर एंजेला कैरिनी (Angela Carini) ने जमकर विरोध किया।

बता दे, अल्जीरियाई फाइटर ने कैरिनी की नाक पर इतनी ज़ोर से वार किया कि उसकी ठुड्डी का पट्टा भी टूट गया, जिससे खून बहने लगा। अपने कोच के साथ 30 सेकंड की संक्षिप्त बातचीत के बाद, उसने खेल छोड़ दिया।

खूबसूरती की वजह से ओलंपिक से बाहर

20 वर्षीय पैराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को अपनी खूबसूरती के चलते ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। जी हाँ, उन्हें ओलंपिक विलेज में कमरा खाली करने को कहा गया और ओलंपिक छोड़कर अपने देश वापस जाने को कहा गया। एक रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक में हिस्सा लेने आए पैराग्वे के कुछ खिलाड़ियों ने लुआना की खूबसूरती को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी।

एलिका श्मिट ने बनाए खिलाड़ियों से संबंध ?

जर्मन की ट्रैक स्टार एलिका श्मिट ने पेरिस ओलंपिक में 4 x 400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लिया था। वह 7वें नंबर पर रही और मैडल नहीं जीत पाई। लेकिन, एलिका तब चर्चा में आई जब उनके संबंध बनाने की खबर ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल खबर के अनुसार उन्होंने हर किसी ओलंपियन के साथ बनाए संबंध!

ये कैसा ओलंपिक – कोई खूबसूरती से बाहर, तो किसी ने बनाए संबंध !

जी हां, इंस्टाग्राम वायरल हो रहे एक पोस्ट में लिखा है कि, “दुनिया की सबसे सेक्सी ओलंपियन एथलीट एलिसा श्मिट ने खुलासा किया कि उसने ओलंपिक में सभी के साथ संबंध बनाए। ये दावे सरासर झूठे है, क्योंकि इस बात का ना तो कोई प्रमाण मिला है और ना ही एलिमा ने ऐसी कोई बात कही है।