YSCL क्रिकेट लीग में फिर दिखेगा यंग खिलाड़ियों का जलवा

0
54
YSCL cricket league

आज दुनियाभर में क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ऐसे में टी20 फॉर्मेट ने क्रिकेट को एक नई पहचान देने का काम भी किया है। दुनियाभर के कोने-कोने में आज कई तरह की क्रिकेट लीग खेली जाने लगी है। इसी कड़ी में यंग स्टार्स क्रिकेट लीग (YSCL) ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दुनिया के सामने लाने का काम किया है।

YSCL के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके है, जो 13 अप्रैल तक चलेंगे। बता दें, YSCL क्रिकेट लीग बीसीसीआई से जुड़ी है और इसमें खेलने वालों पर बोर्ड की नजर रहती है। इस क्रिकेट लीग का मकसद देश के यंग टैलेंट को दुनिया के सामने लाने का है। जिसकी मदद से खिलाड़ियों के बड़ी क्रिकेट लीग में जाने के रास्ते खुलेंगे।

इस क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यंग खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का खर्च बीसीसीआई उठाती है। जिससे वह अपनी क्रिकेट स्किल को ओर ज्यादा मजबूत कर सके।