BCCI ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। टीम में लम्बे समय बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। लेकिन भारतीय टीम से फैंस बिलकुल भी खुश नहीं है। क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का सपना कैसे पूरा होगा?
भारतीय टीम का टॉप आर्डर फ्लॉप
रोहित शर्मा : कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म में है। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए झुझते नजर आये।
विराट कोहली : क्रिकेट जगत में रन मशीन नाम से मशहूर विराट कोहली की फॉर्म को लेकर हर हैरान है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली पूरी सीरीज में एक की तरह से आउट होते नजर आये। ऐसे में गेंदबाजों को उनकी एक और कमी का पता चल गया, जिसका वह जमकर फायदा उठा रहे है।
शुभमन गिल : गिल को सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान बनाया है। लेकिन उनका बल्ला भी खामोश है।
केएल राहुल : राहुल ने 2023 वर्ल्ड कप में टीम वापसी की थी, लेकिन वह बल्ले से कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए।
इन्हे मिलना चाहिए था मौका
संजू सैमसन : सैमसन काफी अच्छी फॉर्म में है, जिसके बावजूद भी उन्हें टीम नहीं चुना गया, जिससे फैंस काफी ज्यादा नाराज है।
करुण नायर : भारतीय टीम में वापसी के लिए करुण नायर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों की बारिश की। लेकिन जिसका फायदा उन्हें कुछ नहीं हुआ। विजय हजारे ट्रॉफी में 7 पारियों में उन्होंने 752 रन बनाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.