22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना और सरकार की आलोचना जमकर आलोचना की थी।
अफरीदी ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘समा टीवी’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “पटाखा फट जाता है वहाँ पर, पाकिस्तान ने किया। तुम्हारे 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नालायक हो, निकम्मे हो ना, तुम लोग सुरक्षा नहीं दे सके लोगों को।” अफरीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पूर्व भारतीय भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उन्हें मुँह तोड़ जवाब दिया।
धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘कारगिल में भी हराया था। ऑलरेडी इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे। बेवजह कमेंट पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी। हमें हमारी आर्मी पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय, जय हिंद।’
अब शिखर की इस पोस्ट पर अफरीदी ने जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ‘छोड़ो जीत हार को, आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर। #FantasticTea”
आपको बता दे, साल 2019 में भारत के बालाकोट हवाई हमले के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का प्लेन पाकिस्तान में क्रैश गया था। इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें पकड़ लिया था। फिर पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें अभिनंदन को चाय पीते हुए बोलते हैं Tea Is Fantastic, तब से पाकिस्तान भारत को चिढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल करता रहता है।