टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम एक नई उपलब्धि दर्ज करने जा रहे है। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे, वो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल और पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज पीछे छोड़ देंगे। वह 17वां ICC टूर्नामेंट खेलने जा रहे है। जो एक किसी क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) हिटमैन के करियर का 17वां आईसीसी टूर्नामेंट होगा और वे इसी के साथ सबसे अधिक आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
बता दे उन्होंने अपने करियर में अब तक 9 टी-20 वर्ल्ड कप, 3 आईसीसी विश्व कप और दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेले हैं। इसी के साथ वे अब तक 16 आईसीसी टूर्नामेंट खेल चुके हैं और ये उनका 17वां टूर्नामेंट होने वाला है।
यह भी पढ़े : ICC Champions Trophy 2025 किस एप्प पर फ्री में कैसे देखें?