मुंबई को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा अब रनों के लिए तरस रहे है। इस सीजन में उन्होंने अब तक कोई खास पारी नहीं खेली है, ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 का सबसे फ्लॉप खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा। जी हाँ, हिटमैन का तमका लेकर दुनिया के गेंदबाजों को डराने वाला आज एक-एक रन बनाने के लिए बेताब है।
5 मैच में 11 का औसत
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांच मैचों में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मात्र 56 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 11.2 रहा। हिटमैन का यह रिकॉर्ड देखकर हर कोई अब हैरान है। आखिर रोहित के बल्ले से क्यों नहीं बन रहे ?
पॉइंट टेबल में भी हालत ख़राब
6 मुकाबलों में से 2 मैच जीतकर मुंबई पलटन पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर है। कप्तान हार्दिक पांड्या वाली मुंबई टीम जीत के लिए भी तरस रही है। लेकिन मुंबई और रोहित के पास अभी शानदार वापसी करने के मौके है।