चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद ODI से संन्यास ले सकते है रोहित शर्मा

0
56
Rohit sharma
Rohit sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपने वनडे फॉर्मेट से संन्यास की खबरों के चलते चर्चा में है। खबरें है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले के बाद ODI क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

उनके संन्यास को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, अभी हमारा पूरा ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर है.. मैं अभी से इस बारे में क्या कहूं? लेकिन, एक चीज कहूंगा कि अगर आपका कप्तान इस तरह के टेंपो में बल्लेबाजी करता है तो वो ड्रेसिंग रूम के लिए एक मैसेज है कि अभी उसमें क्रिकेट बची है। गंभीर ने कहा कि रोहित ने भले ही टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया है।

आपको जानकारी में बता दें, BCCI का अब पूरा ध्यान 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर है। वह इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का नया कप्तान चाह रही है। एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। अगर ऐसा हुआ तो हिटमैन का चैंपियंस के खिलाफ आखिरी वनडे मैच होगा।

यह भी पढ़े: क्या Champions Trophy के फाइनल में भारतीय टीम में हो सकता है ये बदलाव ?