भारतीय टीम के स्टार और युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए है। वायरल खबरों के अनुसार रिंकू समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से शादी करने जा रहे है। दोनों का रोका हो गया है। लेकिन इन खबरों के बीच में रिंकू का पैसे बांटते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
दरअसल, रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है। गृह प्रवेश के दिन उन्होंने एक शानदार प्रोग्राम किया। जहां उन्होंने अपने रिश्तेदार और खास लोगों को खाने पर बुलाया। प्रोग्राम के बाद रिंकू (Rinku Singh) ने शेफ और वेटर स्टाफ को पैसे बांटे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पंसद किया जा रहा है।
बता दें, रिंकू इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज का हिस्सा है। वह जल्द ही खेलते हुए नजर आने वाले है। इंग्लैंड से सीरीज होने के बाद वह आईपीएल 2025 की तैयारी करेंगे।