Philip Salt के प्रदर्शन से RCB फैंस दुःखी

0
193
Philip Salt
Philip Salt

भारत और इंग्लैंड (Philip Salt) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने 2-0 बढ़त बना रखी है। लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज फिलिप साल्ट (Philip Salt) के प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस काफी ज्यादा नाराज है।

दरअसल, आईपीएल 2005 में फिलिप साल्ट RCB की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन उनका लगातार खराब प्रदर्शन RCB के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। वह पिछले तीन टी20 मैचों में 0, 4, 5 रन ही बना पाए। ऐसे में उनका यह प्रदर्शन देख RCB फैंस काफी ज्यादा दुखी है। वह अपना दुःख सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरफ से साझा कर रहे है।

बता दें, आईपीएल 2025 मार्च 21 से 25 मई तक खेला जायेगा। इसके लिए सभी टीमें तैयारिओं में लगी हुई है।