जानिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी Winner और Runner-Up टीम की प्राइस मनी

0
134
Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy 2025 Price Money List: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आठ देश एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेली गई और पाकिस्तान विजेता टीम रही थी। ऐसे में हम आज विजेता और रनर-अप टीम की प्राइस मनी के बारे में चर्चा करेंगे।

जानकारी में बता दे, साल 2017 में जब पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी तो उसे विजेता के रूप में 22 लाख डॉलर यानी 14.11 करोड़ रुपये मिले थे। भारतीय टीम रनर-अप टीम रही थी और उसे ईनामी राशि के तौर पर करीब 11 लाख डॉलर यानी 7.05 करोड़ रुपये मिले थे। बाकी दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीम को 2.88-2.88 करोड़ रुपये की राशि ईनाम के रूप में मिले थे।

यह भी पढ़े: ICC Champions Trophy 2025 किस एप्प पर फ्री में कैसे देखें?

वहीं अब 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो आईसीसी ने टूर्नामेंट की ईनामी राशि को लेकर कर दी है। इस बार ICC ने कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है।

  • विजेता टीम – 2.24 मिलियन डॉलर
  • रनर-अप टीम – 1.12 मिलियन डॉलर
  • सेमीफइनलिस्ट – 560,000 डॉलर
  • 5th & 6th टीम – 350,000 डॉलर
  • 7th & 8th टीम – 140,000 डॉलर
  • ग्रुप मैच विजेता – 34,000 डॉलर