बीसीसीआई के सचिव जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 27 अगस्त यानी मंगलवार को जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन घोषित किया है। जय शाह ने बीसीसीआई के सचिव पद पर रहते हुए भारतीय टीम को एक नई दिशा दी। उन्होंने कार्यकाल में काफी सराहनीय काम किया।
अब वह 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए नई पारी की शुरूआत करने जा रहे है। लेकिन इस बीच खबरें आ रही है कि बीसीसीआई का नया सचिव किसे नियुक्त किया जायेगा। ऐसे में कुछ नाम सामने आ है।
रोहन जेटली
दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष और दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली नाम खुलकर सामने आ रहा है। खबरें है कि वह बीसीसीआई के अगले सचिव बन सकते है।
राजीव शुक्ला
इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन और बीसीसीआई के वाइस प्रेजीडेंट राजीव शुक्ला का नाम भी सामने आ रहे है।
आशीष शेलार
महाराष्ट्र भाजपा के दिग्गज आशीष शेलार बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) प्रशासन में बड़ा नाम हैं। वह कुशल राजनीतिज्ञ हैं और इनके नाम की चर्चा भी है।
यह भी पढ़े : IPL 2025 में युवराज सिंह की वापसी, इस टीम के बन सकते है कोच
अरुण धूमल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन के अरुण धूमल को इस सेक्टर का काफी अनुभव है। वह कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके नाम पर बोर्ड विचार कर सकता है।