VIDEO: IShowSpeed ​​ने कार चलाते समय मारी टक्कर, सिर में लगी चोट

0
119
IShowSpeed crashes car while driving it in Thailand
IShowSpeed crashes car while driving it in Thailand

अमेरिकी YouTuber और ऑनलाइन स्ट्रीमर आईशोस्पीड (IShowSpeed) अपने अजीब तरह की एक्टिविटी के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते है। वह लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अजीब हरकते करते रहते है। अब हाल ही में उन्होंने कार चलाते समय टक्कर मार दी, जिसके चलते उनके सिर में चोट लग गई।

IShowSpeed थाईलैंड में है। वहां वह एक कार चला रहते, इसी दौरान उनसे कार अनियंत्रित हो जाती है और दीवार में टक्कर मार देते है। इसके बाद उनके सिर में हल्की चोट लगती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

आपको बता दें, IShowSpeed को फुटबॉल काफी ज्यादा पसंद है। उनको कई मौको पर फुटबॉल खेलते हुए देखा गया है। उनका पसंदीदा फुटबॉलर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो है। जब भी वह रोनाल्डो से मिलते है तो वह अपना आपा खो देते है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के आगे मेस्सी कुछ नहीं, हो गया साबित