आज दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है। एक दशक बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर रणजी मैच खेलने उतरे। ऐसे में फैंस कोहली को देखने के लिए पागल हो गए। जी हाँ, अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
रणजी मैच के लिए ऐसा क्रेज कभी नहीं
किसी रणजी मैच के लिए फैंस में ऐसा क्रेज कभी नहीं देखा होगा। विराट कोहली (Virat Kohli) की वजह से हजारों की संख्या में फैंस उनका मैच देखने पहुंचे। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है। जहां स्टेडियम के बाहर करीब 2 किमी की लाइन नजर आ रही है।
DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने जानकारी दी कि रणजी में विराट कोहली की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम 10,000 दर्शकों की मेजबानी फ्री में की गई है। लेकिन दर्शकों की संख्या उम्मीद से ज्यादा पहुँच गई।