चैंपियंस ट्रॉफी 2025: Australia की गेंदबाजी लाइनअप सबसे खतरनाक

0
14
Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

छह बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) की नजर इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है। जी हाँ, कंगारू टीम मात्र एक बार यह ट्रॉफी (2006) अपने नाम कर पाई है। पैट कम्मिंस वाली ऑस्ट्रेलिआई टीम बेहद ही खतरनाक है। हम आज गेंदबाजी लाइनअप की बात करने वाले है –

जोश हेजलवुड

हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टीम के अहम गेंदबाज़ो में से एक है। उन्होंने कई मौको पर अपनी शानदार गेंदबाज़ी से प्रभावित किया है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 91 मैचों में 4.77 की इकॉनमी से 138 विकेट अपने नाम किये है।

पैट कम्मिंस

कप्तान पैट कम्मिंस (Pat Cummins) ने 2023 वर्ल्ड कप अपनी टीम को दिलाया। अब उनकी नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है। उन्होंने वनडे करियर में 90 मैचों में 5.27 की इकॉनमी से 143 विकेट अपने नाम किये है।

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: New Zealand के चार तेज गेंदबाज बेहद खूंखार

मिचेल स्टार्क

टीम के सबसे अनुभवी ओर अहम गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 127 मैचों में 5.26 की इकॉनमी से 244 विकेट झटके है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा (टीम अभी तय नहीं हुई है)