एक ही तरह से लगातार दो मैचों में आउट हुए Andre Russell, खुद भी हैरान

0
16
एक ही तरह से लगातार दो मैचों में आउट हुए Andre Russell, खुद भी हैरान
एक ही तरह से लगातार दो मैचों में आउट हुए Andre Russell, खुद भी हैरान

दुनिया के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाजों में से एक आंद्रे रसेल इन दिनों दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) खेल रहे है। लेकिन उनकी किस्मत कुछ ज्यादा ही ख़राब चल रही है। जी हाँ, वह लगातार दो मैचों में एक ही तरह से हुए आउट हुए, जिसे देखकर वह खूब भी हैरान है।

अबू धाबी नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell) डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ बॉउंड्री पर आउट हुए। बाउंड्री पर ल्यूक वुड और डेविड पायने की जोड़ी ने बेहद ही जबरदस्त तरीके से उनका कैच पकड़ा था।

इसके बाद आंद्रे रसेल गल्फ जायंट्स के खिलाफ भी इसी तरीके से आउट हुए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर कोई कह रहा है रसेल की किस्मत ही ख़राब चल रही है। वह छक्का मारने मारते है लेकिन फील्डर असंभव कैच को पकड़ लेते है।