भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया। जहां भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारत ने 7 विकेट से मैच जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लेकिन इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बेहद ही खतरनाक पारी खेली।
अभिषेक ने अपनी पारी में 34 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 79 बनाए। उन्होंने मात्र 20 गेंदों में 50 रन जड़ दिए। अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने हाथ को ऊपर कर “L” बना सेलिब्रेशन किया। लेकिन आपको बता दें, फुटबॉल जगत में ऐसा सेलिब्रेशन फ्रांस फुटबॉलर एंटोनी ग्रिएज़मैन (Antoine Griezmann) गोल करने के बाद करते है। अब उनका यह सेलिब्रेशन स्टाइल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड, अदील रशीद, गस एटकिंसन की जमकर पिटाई की। अब सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में 25 जनवरी को खेला जायेगा।