जब से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हुआ है तब से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सोशल मीडिया पर फैंस के अलावा क्रिकेट एक्सपर्ट भी टीम को लेकर अपनी-अपनी बात सामने रख रहे है। वहीं एक क्रिकेट एक्सपर्ट ने भारतीय टीम का सबसे अहम खिलाड़ी चुना है। उन्होंने यहां तक कहा, जसप्रीत बुमराह मेरी दूसरी पसंद है।
हर कोई जानता है चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का सबसे अहम खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह है। बुमराह वह खिलाड़ी है, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते है। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स इंडिया पर इस टीम का सबसे अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चुना। उन्होंने मैं बुमराह से पहले हार्दिक को चुनना पसंद करूँगा। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें, हार्दिक एक बेहतरीन आल-राउंडर है। वह जरूरत पड़ने पर टीम को विकेट और बल्ले से रन बनाकर देते है। उन्होंने कई मौकों पर अपने आप साबित किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.