IPL 2025 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में सभी देशी और विदेशी खिलाड़ी जल्द ही टूर्नामेंट को लेकर अपनी प्रैक्टिस शुरू करने वाले है। हाल में भारतीय टीम ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में भारत के खिलाड़ियों के पास अभ्यास करने का ज्यादा समय नहीं बचा है। लेकिन इससे पहले हम आपको राजस्थान रॉयल्स के 5 जबरदस्त गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है –
#1. जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। बल्लेबाज़ों के लिए इस गेंदबाज़ का नाम ही काफी है। आर्चर ने आईपीएल में 29 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 7.53 की इकॉनमी से 35 विकेट अपने नाम किये है।
#2. तुषार देशपांडे
देशपांडे ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से हर IPL टीमों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। राजस्थान ने उन्हें 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। अगर देशपांडे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 36 मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 9.65 की इकॉनमी से 42 विकेट लिए है।
#3. महेश थीक्षणा
श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज महेश थीक्षणा ने आईपीएल में 27 मैचों में अपना योगदान किया है। उन्होंने 7.66 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए है।
#4. संदीप शर्मा
IPL में 126 मैच खेल चुके संदीप शर्मा ने अब तक शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से खतरनाक बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने 7.89 की इकॉनमी से 137 विकेट लिए है।
#5. आकाश मधवा
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके आकाश मधवा पर राजस्थान रॉयल्स ने अपना दाव खेला है। राजस्थान ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। आकाश ने अपनी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 13 मैचों में 9.71 की इकॉनमी से 19 विकेट झटके है।