फुटबॉल जगत में पुर्तगाली क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और अर्जेण्टीनी लियो मेस्सी (Leo Messi) की तुलना होती रहती है। यह एक ऐसा सवाल है जो पिछले एक दशक से दुनियाभर के प्रशंसकों के मन में छाया हुआ है। दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा होती रहती है।
अक्सर दोनों के रिकार्ड्स और गोल पर तुलना होती रहती है। लेकिन एक जगह रोनाल्डो मेस्सी से आगे निकले गए। जी हाँ, पुर्तगाली स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने हाल ही में अपना यूट्यूब “ur cristiano” बनाया। जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड एक साथ बना दिए। रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने महज 24 घंटे के अंदर 23 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार कर लिया था।
सबसे तेज 20 मिलियन सब्सक्राइबर
रोनाल्डो ‘UR Cristiano’ यूट्यूब चैनल के जरिए सबसे तेज 20 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचने वाले पहले यूट्यूबर बन गए। उन्होंने चैनल लॉन्च के बाद 24 घंटे से भी कम समय में यह कीर्तिमान रचा। उन्हें 22 मिनट में सिल्वर, 90 में गोल्ड और 12 घंटे में डायमंड बटन मिल गया।
वहीं दूसरी तरफ फुटबॉल फैंस मेस्सी और रोनाल्डो के सब्सक्राइबर की तुलना करने लगे। मेस्सी के यूट्यूब पर मात्र 3 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर है। जबकि उन्होंने अपना चैनल साल 2006 में ही बना लिया था। इस जगह मेस्सी रोनाल्डो से मात खा गए।
आपको जानकारी में बता दे, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर का रिकॉर्ड मिस्टर बीस्ट के नाम दर्ज है। उनके पास 311 मिलियन (31 करोड़ से ज्यादा) सब्सक्राइबर हैं।