शाही घराने से ताल्लुक रखती है यह एक्ट्रेस, क्रिकेटर पति के लिए छोड़ा बॉलीवुड

0
147
zaheer khan and sagarika ghatge
zaheer khan and sagarika ghatge

भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस का रुमानी नाता वर्षों पुराना है। क्रिकेटर्स की एक लंबी कतार है जिनके बॉलीवुड अदाकाराओं के साथ रुमानी रिश्ते रहे हैं। ऐसे क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस की एक लंबी फेहरिस्त है जिन्होंने एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया है।

लेकिन एक ऐसा जोड़ा है जो लाइमलाइट से दूर सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहा है। जो चर्चा में कम रहते है लेकिन क्रिकेटर पति और एक्ट्रेस पत्नी अपने अपने क्षेत्र में बहुत कामयाब रहे है। हम बात कर रहे हैँ टीम इंडिया के करिश्माई स्विंग गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) और उनकी एक्ट्रेस पत्नी चक दे इंडिया फेम सगारिका घाटगे (Sagarika Ghatge) की। जहीर खान जहां यॉर्कर के बादशाह कहलाते हैँ वहीं सगारिका खूबसूरत, शांत स्वभाव के साथ अपने मासूम चेहरे के लिए पहचानी जाती है।

अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित जहीर का जन्म शिरडी से 40 किमी दूर श्रीरामपुर में हुआ था। उनके पिता फोटोग्राफर, जबकि उनकी मां टीचर रह चुकी हैं। बचपन में उनके दोस्त उन्हें जैक कहकर बुलाते थे, हालांकि अपने करियर के दौरान उनके फैँस उन्हें ज़िप्पी, ज़क्की जैसे पेट नेम से भी पुकारते थे।

क्रिकेट में वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं जबकि टेनिस में उनकी प्रेरणा रोजर फेडरर हैं। उनका पुणे में जेड के नाम से एक रेस्तरां है, जिसे उनके छोटे भाई अनीस चलाते हैँ। जहीर बचपन में प्लेन में सफर करने से डरते थे। 8 जनवरी 1986 को जन्मी सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाही परिवार से हैं।

कोल्हापुर के शाहू महाराज घराने से आने वाली सगारिका की दादी सीता राजे घाटगे भी होलकर शाही राजघराना इंदौर से ताल्लुक रखती हैं, उनकी दादी तुकोजीराव होलकर तृतीय की बेटी हैं। उनके पिता पूर्व कागल शाही परिवार के सदस्य हैं।

अंगद बेदी की पार्टी में हुई मुलाकात

जहीर और सगारिका की मलाकात पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी की एक पार्टी में हुई। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और एक महीने तक एक दूसरे डेट करने के बाद दोनों ने 23 नवम्बर 2017 को शादी की। डेटिंग के दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत ही सीक्रेट रखा, किसी को इनके रिश्ते की भनक तक नहीं लगी। दोनों ने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब अचानक शादी की खबरें सामने आईं।

स्विंग बॉलिंग के हीरो, एक ओवर में जड़ चुके हैं 4 छक्के

टीम इंडिया में जहीर ने एक अलग ही मुकाम बनाया है, स्विंग के साथ फास्ट बॉलिंग और यॉर्कर में उन्हें महारत हासिल है। दुनिया के श्रेष्ठतम बल्लेबाज भी उनकी गेंदबाजी से असहज हो जाते थे। पुरानी और नई दोनों गेंदों से घातक और क्लस्टर में विकेट लेने वाले जहीर की गिनती भारत के श्रेष्ठ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों मे होती है। लेकिन अपने करियर में वह लगातार चोट से जूझते रहे। इसलिए उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ता था।

हालांकि चोट के चलते दौरों के बीच से हटने के बावजूद, जहीर ने सभी फॉर्मेट में जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किए हैँ। जहीर अपने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते थे। 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में भी उन्होंने बहतरीन प्रदर्शन किया है। 2011 में वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जहीर ने 2003 के वर्ल्ड में भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था।

जहीर खान ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान वनडे क्रिकेट में एक ही ओवर में लगातार चार छक्के जड़े हैं। जोधपुर में सन 2000 में उन्होंने हेनरी ओलंगा की गेंदों पर चार छक्के जड़े थे। वनडे क्रिकेट के अंतिम ओवर में ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। इस ओवर में उन्होंने 27 रन बनाए जो एक भारतीय रिकॉर्ड है। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

11वें नम्बर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते भारतीय जहीर खान के सामने क्रीज पर सचिन तेंदुलकर खेल रहे थे। जहीर खान ने नम्बर ग्यारह पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने ग्याहरवें नंबर पर खेलते हुए 75 रन की पारी खेली थी। सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक जड़ा था। जहीर का यह कीर्तिमान अभी बरकरार है और अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया।

बॉलीवुड छोड़कर पति के साथ बिता रही सुखी वैवाहिक जीवन

साल 2007 में शाहरुख खान की “चक दे!” इंडिया” डेब्यू फिल्म में हॉकी प्लेयर प्रीति सभरवाल की दमदार भूमिका से रातों रात स्टार बन गई थीं। सागरिका ने ‘चक दे!’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद वह रीबॉक इंडिया में ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुईं। 2009 में सागरिका ने फिल्म फॉक्स में उर्वशी माथुर का किरदार निभाया था।

उन्होंने ‘मिले ना मिले हम’ में कामिया का किरदार निभाया। वह और इमरान हाशमी फिल्म ‘रश’ में सह-कलाकार थे। उनकी अगली भूमिका 2013 की मराठी फिल्म ‘प्रेमाची गोश्त’ में थी, जिसमें अतुल कुलकर्णी ने अभिनय किया था और इसका निर्देशन सतीश राजवाड़े ने किया था। यह उनकी पहली मराठी फिल्म थी। ऑल्ट बालाजी सीरीज़ ‘बॉस: बाप ऑफ स्पेशल सर्विसेज’ के साथ उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू किया। 2015 में ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6’ की फाइनलिस्ट भी रही हैं। लेकिन अब वह बॉलीवुड छोड़कर इंडस्ट्री से दूर हो चुकी है और अपने पति जहीर के साथ सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही हैं