शर्मनाक KL Rahul! ऐसे आउट होते किसी खिलाड़ी को नहीं देखा होगा

0
85
KL Rahul
KL Rahul

इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच अनौपचारिक टेस्ट (unofficial Test) सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में भारत को 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे टेस्ट में भी हालत ख़राब होती नजर आ रही है।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। भारत की पहली पारी मात्र 161 रनों सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन बनाए और 62 रनों बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत ने 73 रन पर पांच विकेट गंवा दिए।

टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल बल्ले से एक बार फिर नाकाम नजर आये। वह पहली पारी में शून्य और दूसरे पारी में मात्र 10 रन बनाकर चलते बने। लेकिन वह दूसरी पारी में वह बेहद ही अजीब ढंग से आउट होते नजर आये। कोरी रोच्चिचोली (Corey Rocchiccioli) ने उन्हें ऐसी गेंद डाली की राहुल को समझ ही नहीं आई और बोल्ड हो गए।

अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेज़ी वायरल हो रहा है। जिसपर क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। आपको बता दे, केएल राहुल काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे है।