इस बार आईपीएल में कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। एक तरफ टीम ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी अपने सेलिब्रेशन स्टाइल से चर्चा में बने हुए है। दिग्वेश रथी के नोटबुक जश्न के बाद KL राहुल का सेलिब्रेशन स्टाइल चर्चा में आ गया। लेकिन RCB के खिलाड़ी विराट कोहली के सामने जब कोई ऐसा सेलिब्रेशन बनाता है तो वह भी उसी तरह से जवाब देने में पीछे नहीं रहते।
कोहली ने आवेश को दिया एक साल बाद जवाब
आईपीएल 2023 के 15वें मैच में RCB के खिलाफ लखनऊ की तरह से खेलते हुए आवेश खान ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को मैच जीताया था। इसके बाद उन्होंने अपना हेलमेट ज़मीन पर फेंककर जश्न मनाया था। ठीक एक साल बाद कोहली ने आवेश को जवाब। आईपीएल 2024 में आवेश राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे। कोहली ने RR के खिलाफ 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने अपना हेलमेट फेंकने का इशारा किया।
Rilee Rossouw को भी दे चुके जवाब
IPL 2024 में, Rilee Rossouw ने RCB के खिलाफ अर्धशतकीय पारी पूरी करने बाद बल्ला उठाकर बंदूक की तरह जश्न मनाया था। जब Rossouw आउट हुए, तो Virat Kohli ने भी इसी तरह का जश्न मनाया, जिसमें उन्होंने हाथों को बंदूक की तरह उठाकर जश्न मनाया।
क्या KL राहुल को जवाब देंगे कोहली ?
अब सवाल ये है कि क्या विराट कोहली अपने दोस्त KL राहुल को उनके सेलिब्रेशन स्टाइल का जवाब देंगे ? इसके लिए 46वें मैच का इंतजार करना होगा। 27 अप्रैल को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी और यह मैच दिल्ली में होगा, जो विराट कोहली का होम ग्राउंड है। एक काफी रोमांचक हो सकता है। वहीं फैंस भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
