क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत को हरा पायेगा ? देखें भारत का रिकॉर्ड

0
254
India vs Pakistan
India vs Pakistan

क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच शुरु हो चुका है। टूर्नामेंट के हर कार्यक्रम से पदा उठा चुका है। चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीम के मुकाबले भी होंगे और इसको लेकर क्रिकेट फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब दोनों टीमें कितनी बार भिड़ चुकी हैं।

हालांकि, जिस मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार है, वो भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा जाएगा। हालांकि, ये अलग बात है कि वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से टीम इंडिया कभी नहीं हारी है, दोनों के बीच अब तक सात बार भिड़ंत हो चुकी है।

चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक सात बार आमना-सामना हो चुका है, और सातों बार भारत ने पाकिस्तान को हराया है। विश्व कप मैच में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा है। आइए विश्व कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।

सभी सातों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं। भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है। आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से डीएलएस पद्धति से हराया।

Also Read: कब, कहां और कैसे देखें वनडे वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री

वहीं भारत और पाकिस्तान ने अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ 134 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 56 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की बात करें तो उसने भारत के खिलाफ 73 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।