आखिर क्यों ICC ने श्रीलंका की सदस्यता निलंबित की? जानिए पूरा मामला

0
221
sri lanka cricket team
sri lanka cricket team

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने ख़राब प्रदर्शन का गम भी नहीं भूल सकी और उससे पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक और झटका दे दिया। आईसीसी ने शुक्रवार को हुई बैठक में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित कर दी।

जी हाँ, आईसीसी के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन नहीं कर रहा था और वह नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। आईसीसी के इस फैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम किसी भी आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी।

ICC ने क्यों की श्रीलंका की सदस्यता निलंबित

ICC बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की स्थिति को लेकर शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक की। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी बोर्ड एसएलसी के भीतर सभी क्षेत्रों, प्रशासन से लेकर वित्त और यहां तक कि राष्ट्रीय टीम से संबंधित मामलों में श्रीलंकाई सरकार के हस्तक्षेप से चिंतित था। आईसीसी बोर्ड ने माना कि सरकारी हस्तक्षेप आईसीसी संविधान में निर्धारित शर्तों के खिलाफ था।

दरअसल, श्रीलंका संसद ने देश में खेल की संचालन संस्था श्रीलंका क्रिकेट के पदाधिकारियों को हटाने के लिए सर्वसम्मति से एक संयुक्त प्रस्ताव पारित किया है, जिनके सांसदों ने ‘भ्रष्ट’ होने का दावा किया है। सरकार और विपक्ष ने बिना वोट के ‘एसएलसी अध्यक्ष सहित भ्रष्ट पदाधिकारियों को हटाने’ नामक प्रस्ताव को पारित करने के लिए हाथ मिलाया।