कौन होगा भारतीय टीम का अगला T20I कप्तान ? सामने आया नाम

0
171
Team India
Team India

भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 13 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इतने लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है, जिसका जश्न अभी काफी जोरों शोरों से मनाया जा रहा है। लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब अगले कप्तान की चर्चा भी शुरू हो गई है।

जी हाँ, भारतीय टीम का अगला टी20I कप्तान कौन होगा इसकी चर्चा अब फैंस के बीच शुरू हो गई है। लेकिन फैंस का मानना है कि अगला टी20I कप्तान हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल में से किसी एक को बनाया जा सकता है।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का आ रहा है। केएल राहुल की टीम में वापसी जल्द हो सकती है और उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टी20 टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, संजू सेमसन, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज