आईपीएल 2025 के 32वें मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। जहां दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर यह मैच जीता। लेकिन राजस्थान (RR) की हार पर सवाल खड़े होने लगे है। क्या सच में राजस्थान रॉयल्स सुपर ओवर में मुकाबला हारी? या फिर 20वें ओवर में? तो चलिए जानते है –
20वें ओवर में 9 रन नहीं पाई राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए अंतिम 20वें ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डिफेंड नहीं करने दिए।
ध्रुव जुरेल ने की गलती
लास्ट ओवर में 9 रन का पीछा करते हुए क्रीज पर मौजूद राजस्थान के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने पहली 3 गेंदों में 4 रन बना लिए थे। अब उन्हें अगली 3 गेंदों पर 5 रन और चाहिए थे। स्टार्क की चौथी गेंद पर हेटमायर ने 2 रन और लिए। अब 2 गेंद पर 3 रन बनाने थे।
स्टार्क ने 5वीं गेंद ब्लॉकहॉल में डाली, जिसे हेटमायर ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेल दिया। हेटमायर ने तेजी से पहला रन पूरा किया, फिर जब दूसरे रन के लिए दौड़े तो ध्रुव जुरेल ने उन्हें वापस भेज दिया। जबकि ध्रुव अगर दौड़ते तो वो रन हो सकता था। ध्रुव जुरेल के दूसरा रन नहीं दौड़ने के फैसले ने ही मैच का रुख मोड़ दिया और स्टार्क ने अंतिम गेंद पर एक रन देकर मैच टाई करवा दिया।
सुपर ओवर में रियान पराग को भेजा
राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ सुपर ओवर में भी गलती कर बैठे। उन्होंने हेटमायर के साथ रियान पराग को भेज दिया। उन्होंने अपनी पारी में 11 गेंदों पर 8 रन बनाए थे। द्रविड़ को नितीश राणा और यशस्वी जायसवाल को भेजना चाहिए था। दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और पिच पर सेट थे।
रियान पराग में Kohli का रवैया, रोहित जैसा आत्मविश्वास, लेकिन टैलेंट पंत…
संदीप शर्मा को गेंद देना
राजस्थान (RR) ने मतलब मैच हारने का खुदने मन बना लिया था। रही कसर संदीप शर्मा को सुपर ओवर में गेंद देकर पूरी कर दी। उन्होंने दिल्ली की पारी के अंतिम ओवर में 19 रन दिए थे, इसके बावजूद भी द्रविड़ ने उनसे ओवर करवाना ठीक समझा। जबकि जोफ्रा आर्चर को गेंद देनी चाहिए थी। आर्चर एक अनुभवी गेंदबाज है।