कौन हैं युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाला दीपेंद्र सिंह ऐरी

0
652
Dipendra Singh airee
Dipendra Singh airee

क्रिकेट एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन रनों की जबरदस्त बारिश हुई। 27 सितंबर को नेपाल और मंगोलिया के बीच मैच खेला गया, इस मैच में वो देखने हो मिला जो क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कभी नहीं हुआ।

जी हाँ, टी20 क्रिकेट में नेपाल ने 300 रन बनाकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। इस मैच में मंगोलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल के दो विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन इसके बाद कुशल मल्ला और ने रोहित पौडेल ने मैच रुख पलट दिया। रोहित ने ताबड़तोड़ 27 गेंदों पर 61 रन बनाये।

जबकि कुशल मल्ला ने दीपेंद्र सिंह (Dipendra Singh Airee) के साथ मिलकर 20 ओवर में 314 रन बन डाले। इस दौरान कुशल मल्ला ने सबसे तेज शतक (137*) और दीपेंद्र सिंह ऐरी के सबसे तेज अर्धशतक (52*) जड़ दिया। इसी के साथ दीपेंद्र ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने मात्र 9 गेंद में ही अर्धशतक जड़ दिया।

दीपेंद्र सिंह का क्रिकेट करियर

दीपेंद्र ने अब तक 52 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल खेले है। वनडे की 51 पारियों में उन्होंने 889 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 40 पारियों में दीपेंद्र 37.25 की औसत और 136.84 के स्ट्राइक रेट से 1155 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए वनडे में वे 36 और टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट चटका चुके हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी

दीपेंद्र सिंह ऐरी09नेपालमंगोलिया2023
युवराज सिंह12भारतइंग्लैंड2007
क्रिस गेल12मेलबर्न रेनेगेड्सएडिलेड स्ट्राइकर्स2016
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई12काबुल ज़वाननबल्ख लेजेंड्स2018