वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने ऐतिहासिक शॉर्ट मारकर जड़ा सिक्स, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

0
184
Andre Russell
Andre Russell

क्रिकेट बॉय चांस खेल कहलाता है, यहां जीत हार किस पाले में चली जाए कहना मुश्किल होता है। क्रिकेट में कई मौके ऐसे आते हैं जो क्रिकेटर को पलभर में जीरो से हीरो या हीरो से जीरो बना देते हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं ऐसे हीरो की जिसने ऐतिहासिक शॉर्ट लगाकर गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री पार पहुंचाकर सिक्स जड दिया।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस इस वीडिया को शेयर और लाइक कर रहे है ओर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। यह कारनामा किया है वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने। इंग्लैंड और ‘वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज ने 10 रनोंसे जीत दर्ज की। आंद्रे रसेल ने इस मैच में 10 गेंद पर 14 रन बनाए और दो छक्के लगाए।

यह भी पढ़े : आईपीएल से अलग हुई टाटा! वजह आई सामने

वेस्टइंडीज की पारी के दौरान आंद्रे रसेल ने जो आखिरी ओबर में छक्का लगाया उसने तो सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। आंद्रे रसेल ने तेजी से आती गेंद को पर जमकर शॉर्ट लगाया ओर गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधी बाउंड्री बाहर पहुंच गई, इस दौरान रसेल आड़े ओर तिरछे होकर शॉर्ट मारते हुए गिर तक गए लेकिन उन्होने गेंद पर सिक्स जड़कर ही दम लिया। रसेल इस छक्के को मारने के चक्कर में पूरी तरह से बैलेंस खो बैठे और मैदान पर उल्टा गिर गए। यह नजारा कैमरे में कैद हो गया और यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 176 रन सात विकेट खोकर बनाए।