सूर्यकुमार के हैरतअंगेज कैच पर छिड़ी जंग, साउथ अफ्रीकी दिग्गज का आया बयान

0
170
Suryakumar Yadav took a wonderful catch of David Miller
Suryakumar Yadav took a wonderful catch of David Miller

एक बार फिर साउथ अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया। फाइनल मैच में भारत ने अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड कप ख़िताब अपने नाम किया। यह मैच काफी रोमांच से भरपूर हुआ। एक समय लग रहा था कि साउथ अफ्रीका आसानी से मैच जीत जायेगा, लेकिन हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के बाद आउट होने के बाद मैच पूरी तरह पलटकर भारत के पक्ष में आ गया।

सूर्यकुमार यादव ने बॉउंड्री पर डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच कर मैच का रुख पलट दिया। लेकिन अब इस कैच पर जंग छिड़ गई है। जी हाँ, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सूर्यकुमार का पैर बॉउंड्री लाइन को छू गया था। थर्ड अम्पायर ने इसकी अच्छे से जांच नहीं कि और मिलर को आउट दे दिया।

इस बीच, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाडी और टूर्नामेंट में कमेंट्री करने वाले शॉन पोलाक का बयान सामने आया है। उन्होंने मैच के बाद टाइम्स ऑफ कराची चैनल से बात करते हुए कहा, “बहस खत्म हो गई, मिलर का कैच बढ़िया था, कुशन नहीं हिला, सूर्या कुशन पर नहीं खड़ा था, यह स्किल का शानदार नमूना था।”