जब भारतीय ओपनर से अंपायर ने कहा, “आउट मत होना आपको खेलते देखने में मजा आता है…”

0
173
Sachin Tendulkar and Virender sehwag
Sachin Tendulkar and Virender sehwag

क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे किस्से है जिनके बारे में जानकर काफी हैरानी होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे है। एक भारतीय ओपनर से अंपायर ने कहा “तुम आउट मत होना खेलते देखने में मजा आता है।” जी हाँ, यह भारतीय ओपनर कोई और नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में कई बड़े-बड़े गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उनकी बल्लेबाजी के दीवाने कई दिग्गज खिलाड़ी भी है। जिनके किस्से आज भी सुनने को मिलते है। सहवाग ने खुद एक किस्सा बताया कि कैसे खिलाड़ी तो खिलाड़ी अंपायर्स भी उनके दीवाने थे।

उन्होंने बताया, साउथ अफ्रीका के रूडी कर्ट्जन और इंग्लैंड के डेविड शेफर्ड जैसे दिग्गज अंपायर सहवाग का तूफानी खेल बेहद पसंद करते थे। जब मैच के दौरान ये अंपायरिंग किया करते थे तो वह मेरे बारे में काफी बातें करते थे। सहवाग ने आगे बताया कि कैसे वह नॉन स्ट्राइक पर खड़े होते या ब्रेक में अंपायर से बातें किया करते थे।

Virender Sehwag with umpire Ian Howell
Virender Sehwag with umpire Ian Howell

ऐसे ही एक अंपायर से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए वीरू ने बताया था कि एक मैच के दौरान जब गैर जिम्मेदारी भरा शॉट लगाया तो अंपायर ने उनको रोका था और कहा आप ऐसे शॉट मत खेलिए। आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, देखने में काफी मजा आता है। आपको बता दें, वीरू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और कभी कभी इंटरव्यू में ऐसे किस्से शेयर करते रहते है। सहवाग को बल्लेबाजी करते समय गाने गुन-गुनाने का भी शौक था।