DC vs RCB: दिल्ली का लड़का Virat Kohli… दिल्ली से लेगा बदला ?

0
64
DC vs RCB: दिल्ली का लड़का Virat Kohli... दिल्ली से लेगा बदला ?
DC vs RCB: दिल्ली का लड़का Virat Kohli... दिल्ली से लेगा बदला ?

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच दो टीमों के बीच नहीं बल्कि दो राज्यों के बीच होगा। जी हाँ, आज विराट कोहली दिल्ली से बेंगलुरु में केएल राहुल की पारी से मिली हार का बदला लेंगे उतरेगी।

बेंगलुरु में ‘कांतारा’ स्टाइल में मनाया था जश्न

24वें मैच दिल्ली ने बेंगलुरु को घर में 6 विकेटों से हराया था। इस मैच में घरेलू मैदान पर खेलते हुए केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं मैच जीतने के बाद राहुल ने फिल्म कांतारा स्टाइल में जीत का जश्न मनाया था।

उन्होंने मैच जीतने के बाद कहा था, ‘यह बेंगलुरु मेरे लिए एक खास जगह है। मेरा जश्न मनाने का अंदाज मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक, कांतारा से था। इसलिए, हां, बस मैंने याद दिलाया कि यह मैदान, यह शहर वह जगह है जहां मैं बड़ा हुआ हूं और यह मेरा है। मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं।’

दिल्ली को घर में मात देंगे कोहली ?

फैंस का सोशल मीडिया पर कहना है कि विराट कोहली अपने घरेलु मैदान पर दिल्ली को हराकर ‘कांतारा’ स्टाइल में जश्न मनाएंगे।