ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज 3-1 से हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल तोड़ से भी बाहर हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार WTP के फाइनल में प्रवेश किया है। अब फाइनल में कंगारू टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। लेकिन सिडनी टेस्ट बेहद ही रोमांचक ढंग से खत्म हुआ।
पहले ही दिन से सिडनी टेस्ट काफी ज्यादा चर्चा में रहा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तरफ से जब भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा तो मुकाबला ओर भी ज्यादा सुर्खियों में छा गया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह अपना जूता खोलकर ठीक करते हैं और वापस पहन लेते हैं। इस दौरान जूते से कोई चीज गिरती है, जिसे लेकर पूछा जा रहा कि क्या ये सैंडपेपर है? इसके बाद एक बार फिर बॉल टेम्परिंग का मामला जाग गया।
लेकिन विराट कोहली ने इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को मुँह तोड़ जवाब दिया। कोहली ने पीठ में दर्द के चलते मैदान से बहार से बैठे बुमराह की जगह कप्तानी की। उन्होंने तीसरे दिन बुमराह पर ले बॉल टेम्परिंग के आरोपों का इशारों में जवाब दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कोहली अपनी दोनों जेब निकालकर दिखाते और फिर अपने सीने पर हाथ रखकर बताते है भारत ऐसे काम नहीं करता। फैंस की तरफ से कोहली के इस तरफ के रिएक्शन पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।