विराट कोहली ने दिया बचपन के फोटो का पोज, देखें

0
324
Virat Kohli replicating his childhood pose
Virat Kohli replicating his childhood pose

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान के बाहर भी चर्चा में बने रहते है। वह अपने एक बचपन के फोटो वाले पोज की वजह से चर्चा में बने हुए है।

कोहली अपने बचपन की यादें ताजा करते रहते है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने बचपन के फोटो जैसा पोज देते हुए नजर आ रहे है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “एक उत्कृष्ट कृति एक स्मृति है, समय का एक क्षण है। मेरी पसंदीदा बचपन की यादों में से एक को फिर से बनाया गया है, और यह एक सच्ची उत्कृष्ट कृति की तरह दिखती है।” किंग कोहली का यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, विराट कोहली इन दिनों आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटे हुए है। हाल ही में भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 जीता था।