TEAM BLUE RISING फोटोशूट के दौरान मस्ती करते नजर आये विराट कोहली

0
104
TEAM BLUE RISING with Virat kohli
TEAM BLUE RISING with Virat kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज ग्लोबल स्टार बन चुके है। ज्यादातर कंपनियां आज उनके साथ काम करना चाहती है, वह अपनी सेल और बिज़नेस को तेज़ी से ग्रो कर सके। हाल ही में विराट कोहली ने लंदन में टीम ब्लू राइजिंग (TEAM BLUE RISING) के साथ एक फोटोशूट किया।

फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस जमकर पसंद कर रहे है। तस्वीरों में देखा जा सकता है विराट कोहली काफी ज्यादा मस्ती के मोड़ में नजर आ रहे है। इस दौरान टीम ब्लू राइजिंग के CEO रोड़ी बसों (Rodi Basso) और फाउंडर अड़ी के मिश्रा (Adi K Mishra) भी मौजूद थे। तीनों आपस में बातें कर रहे थे।

आपको बता दें, कोहली जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।