Virat Kohli ने इस खिलाड़ी को दिया निकनेम “लाला”

0
113
Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया पर आए दिन छाए रहते है। किंग कोहली एक ऐसे क्रिकेटर है जो बिना वजह भी चर्चा में रहते है। अब वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिए निकनेम को लेकर चर्चा में है।

जी हाँ, विराट कोहली ने शमी को एक निकनेम दिया है। उन्हें टीम में सब “लाला” नाम से बुलाते है। यह नाम विराट कोहली ने दिया था।

दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने स्पोर्ट्स स्टार द्वारा शेयर की गई रैपिड फायर राउंड में कहा कि उन्हें पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) ने ‘लाला’ नाम से पुकारा था। शमी ने बताया कि टीम में हर किसी का निकनेम था, सिर्फ मैं ही बचा था, तो कोहली ने मुझे “लाला” निकनेम दिया।

इसके अलावा मोहम्मद शमी ने अपनी जर्सी नंबर को लेकर कहा कि उनकी जर्सी का नंबर 11 है। आप कह सकते है कि मुझे ये पसंद है। मेरी लाइफ में 11वें नंबर का बहुत महत्व है।

इस Footballer ने बॉडी के हर हिस्से पर बनवा रखे है Tattoos, देखें Photos

आपको बता दे, शमी अपनी चोट के चलते काफी समय से बाहर है। अब चोट से धीरे-धीरे रिकवर हो रहे है। जल्द ही वह टीम में वापसी करेंगे। वहीँ कोहली साहब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते नजर आने वाले है।