[WATCH] केएल राहुल से भिड़े Virat Kohli, जानिए क्यों हुई लड़ाई ?

0
90
[WATCH] केएल राहुल से भिड़े Virat Kohli, कहने लगे...
[WATCH] केएल राहुल से भिड़े Virat Kohli, कहने लगे...

आईपीएल 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को घर में हराकर अपना हिसाब बराबर किया। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और दिल्ली को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दिल्ली ने RCB के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में क्रुणाल पंड्या (73) और विराट कोहली (51) की शानदार पारी से RCB ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की।

लेकिन इस मैच में वो हुआ जिसका डर था। विराट कोहली और केएल राहुल मैच के दौरान आमने-सामने हो गए। जी हाँ, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा सकता है कोहली राहुल के पास जाते है और उनसे कुछ कहने लगते है।

[Watch] खलील ने Kohli का कैच करने के बाद बेहद दिया खतरनाक रिएक्शन

राहुल भी उन्हें जवाब देते है लेकिन कोहली उनसे बहस करते है। दोनों किस बात पर बात कर रहे थे यह भी सामने नहीं आई है। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है।