IND vs AUS: 19 साल के बल्लेबाज से भिड़े विराट कोहली, VIDEO

0
21
IND vs AUS: 19 साल के बल्लेबाज से भिड़े विराट कोहली, VIDEO
IND vs AUS: 19 साल के बल्लेबाज से भिड़े विराट कोहली, VIDEO

IND vs AUS: मेलबर्न के क्रिकेट मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू मुकाबले में 60 रनों की तेज तरार पारी खेली। लेकिन वह पहले ही मैच में विराट कोहली से भीड़ गए।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर पुराने अवतार में नजर आ रहे है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद जब सैम कोंस्टास दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कोहली जिनके हाथ में गेंद भी थी वह पिच की तरफ से निकल रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से जाकर भिड़ गया।

दोनों की टक्कर होने के बाद कोहली आगे की तरफ बढ़ गए थे लेकिन इसी दौरान सैम ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने फिर पलटकर उन्हें जवाब दिया। दोनों के बीच गहमागहमी होने लगी। ऐसे में अंपायर और उस्मान खवाजा
को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें, डेब्यू मैच में सैम ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने मात्र 65 गेंदों का सामने करते हुए 60 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 6 चौके भी लगाए।