विराट कोहली ने कर दी टी20 से संन्यास की घोषणा, क्रिकेट जगत हैरान

0
497
virat kohli
virat kohli

केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन के बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम ने विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) की शानदार पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31), हेनरिक क्लासेन (52) और डेविड मिलर (20) ने बेहद ही शानदार पारी खेली।

क्लासेन ने भारतीय गेंदबाज़ो की जमकर धुनाई की। उन्होंने अक्षर पटेल के एक ओवर में 26 रन जड़ दिए। इस ओवर के बाद मैच साउथ अफ्रीका की तरफ चला गया। लेकिन हार्दिक ने क्लासेन को आउट कर मैच वापसी करवाई।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच था।