भारत की पहली क्रिकेटरों के दिग्गजों की भारत वेटरन प्रीमियर लीग (Bharat Veteran Premier League) यानि बीवीपीएल (BVPL) 10 दिसंबर से शुरु होगी। इस लीग में वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल और सुरेश रैना जैसे दिगगज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस लीग के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बोर्ड फ़ॉर वेटरन्स क्रिकेट इन इंडिया (आईवीपीएल) के ब्रांड एम्बेसडर होंगे।
इसके अलावा भी एक दो और खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा। सभी छह फ़्रांचीस टीम के मालिकों के साथ बैठक हुई। लीग का नियो स्पोर्ट, डी डी स्पोर्ट पर सीधा प्रसारण कराया जाएगा। कई नए अंतर्राष्ट्रीय व देश के प्रसिद्ध खिलाड़ियों को और शामिल किया जाएगा। ब्रांड एंबेसडर के रूप में सौरभ गांगुली व अन्य एकदो खिलाड़ियों को रखा जाएगा।
यह भी पढ़े : IPL में इन खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए कौन बिकेगा 2 करोड़ में
इस लीग की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें दुनियाभर के वो स्टार प्लेयर्स भी खेलेंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और जिनकी उम्र 35 से ज्यादा है। इसमें 6 टीमें होंगी और 18 मैच खेले जाएंगे। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग लीग में क्रिस गेल, लांस क्लूजनर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, सनथ जयसूर्या, रोज टेलर जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस लीग में कई युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा, आईपीएल की तरह ही यह लीग भी उन युवा क्रिकेटरों को मौका देगी। जिन्हें अभी तक अपना दमखम दिखाने के लिए कोई बड़ा मंच नहीं मिला है।
लीग में 6 टीमें होंगी
लीग में 6 फ्रेंचाइजी टीम होंगी। इनमे रेड कारपेट दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई चैंपियन, राजस्थान लीजेंड्स, तेलंगाना टाइगर्स और छत्तीसगढ़ वारियर्स हैं। इस लीग में कुल 18 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच देहरादून में खेले जाएंगे