WPL ऑक्शन: यह है भारत की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर, गुजरात ने 2 करोड़ में खरीदा

0
131
Vrinda Dinesh
Vrinda Dinesh

क्रिकेट की सबसे महंगी लीग आईपीएल के फिमले वर्जन यानि वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL) में प्लेयर्स की नीलामी हो गई है। ऑक्शन में युवा और नई खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई है। WPL नीलामी में सबसे मंहगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनीं काश्वी गौतम बनी हैं जिन्हें गुजरात ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Kashvi Gautam
Kashvi Gautam

अब तक की प्रक्रिया में भारत की अनकैप्ड बल्लेबाज वृंदा दिनेश ने सबको आश्चर्य में डाल दिया। वृंदा, जिनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपये थी, को यूपी वारियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा। इसी के साथ वह नीलामी में खरीदे जाने वाली दूसरी सबसे मंहगी खिलाड़ी बन गईं। काश्वी तेज गेंदबाज व बल्लेबाज की भूमिका निभाती हैं। काश्वी ने 2020 में डोमेस्टिक मैच में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 4.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट चटकाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा था।

सदरलैंड सबसे मंहगी खरीदे जाने वाली खिलाड़ी बन गई

काश्वी ने चैलेंजर ट्राफी 2021 में अंडर-19 में एक मैच में अर्धशतक लगाया था व 2 विकेट लिए थे। घरेलू सीजन 2022-23 में उन्होंने 5 मैच में 8 विकेट लिए और 192 रन बनाए हैं। पिछले 3 वर्ष से लगातार एनसीए कैंप में चयनित हो रही हैं। काश्वी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड के साथ सबसे मंहगी खरीदे जाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने कुल 2 करोड़ रुपये में ही खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here