चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 9 मार्च को खेला जायेगा। फाइनल मुकाबला अब पाकिस्तान की बजाय दुबई में होगा। ऐसे में टूर्नामेंट को होस्ट कर रहे पाकिस्तान के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है। अब दोनों टीमें अंतिम मुबाकले की तैयारियों में जुट गई है। दोंनो टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
वहीं भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए न्यूजीलैंड के 3 सबसे खतरनाक बल्लेबाजों से जल्द-जल्द निपटना होगा।
रचिन रविंद्र
कीवी टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने टूर्नामेंट में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। वह तीन मैचों में 75.33 की औसत से 226 रन जड़ चुके है। ऐसे में भारतीय टीम को रविंद्र को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे है। वह अपने अकेले दमपर मैच का रुख पलटने की ताकत रखते है। इसलिए वह फाइनल में भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते है।
टॉम लाथम
विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम टूर्नामेंट में एक शतक जड़ चुके है। वह 4 मैचों में 63.66 की औसत से 191 रन बना चुके है। ऐसे में वह भारत के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाज़ी कर सकते है।