IPL 2024: 20 करोड़ में बिक सकता है यह खिलाड़ी, टूटेगा 18 करोड़ का रिकॉर्ड?

0
167
Indian Premier League
Indian Premier League

क्रिकेट फैँस का सबसे बड़ा इंतेजार आज खत्म हो रहा है। क्योंकि आज फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईपीएल के खिलाडि़यों की बोली लगाई जा रही है। दुबई में आयोजित हो रही आईपीएल ऑक्शन में कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर अभी तक देखे तो सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन रहे हैं। पिछले साल कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था।

आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले अब सबसे बड़ा सवाल यह उठा रहा है कि क्या अब यह आंकड़ा 20 करोड़ तक जाएंगा। क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी है, जिन पर फ्रेंचाइजी की नजर है। जो 20 करोड़ तक का आंकडा छू सकते है। इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में मिचेल स्टार्क का नाम है, वह सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। स्टार्क आईपीएल के सभी फ्रेंम में फिट पाए जाते हैं।

स्टार्क बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है, जो मैच के दौरान कभी भी किसी भी मौके पर गेंदबाजी कर सकते हैं, स्विंग के महारथी हैं। इसके अलावा व निचले क्रम में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैँ और अपनी टीम को जिताने का हुनर रखते हैं। वह निचले क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज है। वो तीन बार वर्ल्ड कप टीम के विनर रहे है।

यह भी पढ़े : आईपीएल से अलग हुई टाटा! वजह आई सामने

जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के उद्देश्य से आठ साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे, मिचेल ने अपना बेस रेट 2 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। मिचेल की अगर गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 83 टेस्ट,121 वनडे, 58 टी20 खेले है, वहीं 27 आईपीएल मैच खेले है। मिचेल ने टेस्ट में 338 विकेट, वनडे में 236, टी20 में 58 और आईपीएल में 27 मैच खेलकर 34 विकेट लिए हैं।