रोहित-विराट के बिना ऐसी होगी भारतीय टी20 टीम, जानिए

0
566
Rohit Sharma, Virat Kohi, Rahil Dravid
Rohit Sharma, Virat Kohi, Rahil Dravid | ICC

13 साल बाद भारत ने वर्ल्ड कप जीतकर एक और ICC ट्रॉफी अपने नाम की है। भारत ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता। केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन के बारबाडोस में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था।

भारतीय टीम ने विराट कोहली (76) और अक्षर पटेल (47) की शानदार पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।

जवाब में साउथ अफ्रीका ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया। मुकाबले को अंतिम ओवर तक लेकर गए। अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31), हेनरिक क्लासेन (52) और डेविड मिलर (21) ने बेहद ही शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने मिलर का शानदार कैच लेकर मैच का रुख पलट दिया।

रोहित-विराट का टी20 से संन्यास

वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। अब दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

विराट-रोहित के बिना टी20 टीम

अचानक टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बाद अब भारतीय टीम अब थोड़ी परेशानी में आ सकती है। क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज़ जब मैदान पर होते है तो सभी खिलाड़ियों को उनसे एक आस रहती थी। दोनों बल्लेबाज़ों की भरपाई तो शायद ही कर पाए। लेकिन हम विराट-रोहित के बिना आपको भारत की टी20 टीम बताने जा रहे है –

वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोने लगे रोहित, हार्दिक, कोहली

टीम 1
केएल राहुल, संजू सेमसन, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

टीम 2
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, संजू सेमसन, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज