एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में इस बार टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। कई महीनो से चोट की वजह से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बुमराह के अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के भी संकेत मिल रहे है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, ‘श्रेयस अय्यर और केएल राहुल 80% फिट हैं, लेकिन अभी तक पूरी तरह से मैच फिट नहीं हैं। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात की है।
सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
Also Read: Asia Cup 2023 की Free Live Streaming कैसे देखें
जानकारी में बता दें, इस साल एशिया कप का आयोजन वनडे वर्ल्ड में किया जायेगा। जो आने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से ठीक है।
एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव और उमरान मलिक.