आईपीएल से अलग हुई टाटा! वजह आई सामने

0
284
Indian Premier League
Indian Premier League

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर टाटा कंपनी अब स्पॉन्सरशिप से हट सकती है। इस बात का इशारा इस बात से मिला है जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 2024-2028 के लिए ‘टाइटल स्पॉन्सर अधिकारों के लिए टेंडर जारी करने की घोषणा की।

टाटा समूह के पास 2023 सीजन के अंत तक टाइटल स्पॉन्सरशिप था और बीसीसीआई ने अब इसके लिए नए टेंडर जारी किए हैं। टाटा समूह से पहले चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर थी। वीवो के स्पॉन्सरशिप राइट को 2020 में वापस रोक दिया गया था जब भारत को चीन के साथ सीमा पार तनाव का सामना करना पड़ा था।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2024-2028 के लिए टाइटल स्पॉन्सर अधिकार प्राप्त करने के लिए पांच वर्ष के लिए टेंडर जारी किया गया है। टाटा के अधिकारी आईपीएल 2023 के बाद खत्म हो रहे थे और इसलिए बीसीसीआई ने आईपीएल 2024-28 तक के टर्म के लिए ये ताजा आवेदन मांगे हैं।

बता दें 2008 से शुरू हुई इस लीग में अब तक कुल 4 कंपनियां टाईटल को स्पॉन्सर कर चुकी हैं जिसमें रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ, कोल्डड्रिंक निर्माता कंपनी पेप्सी और टाटा कंपनी प्रमुख हैँ। बता दें आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को शुरु होगी। ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सूची जारी कर दी है।

19 दिसंबर, 2023 को दुबई में होने वाले नीलामी में 333 क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 2 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। कुल कैप्ड खिलाड़ी 116 हैं, अनकैप्ड खिलाड़ी 215 हैं और 2 एसोसिएट देशों से हैं। अब अधिकतम 77 स्लॉट उपलब्ध हैं और 30 तक विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लॉट हैं।