सूर्यकुमार ने दिखाई Underwear, कंपनी फ्री में हुई मालामाल

0
2573
Suryakumar wears shrey underwear
Suryakumar wears shrey underwear

गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया। अब फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।

कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली।

FINAL T20 WC: साउथ अफ्रीका के ये 3 बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की करेंगे जमकर धुनाई

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं और लगातार विकेट गिरते रहे। इंग्लिश टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा नहीं छू पाया और पूरी टीम 103 रनों पर सिमट गई।

सूर्यकुमार की अंडरवियर से कंपनी हुई मालामाल

इस मैच में कुछ हुआ कि एक कंपनी की सेल करोड़ो में होने लगी और यह सब सूर्यकुमार यादव की वजह से हुआ। दरअसल, जब भारतीय पारी समाप्त हुई तब सूर्यकुमार ड्रेसिंग रूम में “shrey” कंपनी की underwear में नजर आये। वह शायद शॉवर लेकर बाहर आये गए और इसी दौरान कैमरा भारतीय टीम के खेमे की तरफ था। इसके बाद कंपनी का फ्री में प्रचार हो गया और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद सेल करोड़ो में पहुंच गई।

Suryakumar wears shrey underwear
Suryakumar wears shrey underwear

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेज़न से “shrey” को लगातार आर्डर मिल रहे है। Watch full video…