श्रीलंका की इस महिला क्रिकेटर झोली रही खाली, नहीं मिला कोई खरीददार

0
123
Chamari Athapaththu
Chamari Athapaththu

WPL नीलामी ने फिमेल महिला क्रिकेटर्स की किसमत के दरवाजे खोल दिए हैं। 30 स्लॉट उपलब्ध होने और 160 से अधिक खिलाड़ियों के रजिस्टर्ड होने के साथ, दूसरे सीज़न से पहले डब्ल्यूपीएल की नीलामी शनिवार को मुंबई में समाप्त हो गई और सभी टीमों ने अपने अधिकतम 18 स्लॉट पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी काशवी गौतम को क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स से 2-2 करोड़ रुपये की सबसे अधिक बोली मिली।

शनिवार को कर्नाटक की वृंदा दिनेश और चंडीगढ़ की काशवी गौतम की बारी थी। एनाबेल सदरलैंड और अनकैप्ड काशवी गौतम और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड शनिवार को WPL नीलामी 2024 में बड़ी पसंद थीं। कर्नाटक के लिए खेलने वाली 23 वर्षीय दाएं हाथ की बल्लेबाज वृंदा टॉप हीटर मानी जाती हैं। लेकिन एक महिला खिलाड़ी ऐसी भी जिसकी डब्ल्यूपीएल में कमी खलेगी। क्योंकि उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं ख्ररीदा है। अब फैँस को उनकी बल्लेबाजी से आग की तरह उगलते रन का रोमांच देखने को नहीं मिलेगा।

चमारी अटापट्टू को नहीं मिला खरीदार

जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) की। मारी अटापट्टू को खराब फॉर्म के कारण पिछले साल भी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें द हंड्रेड, बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी जगह नहीं मिली। लेकिन श्रीलंका की कप्तान ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ दी। अटापट्टू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की पहली वनडे सीरीज जीत में दो नाबाद शतक लगाए।

यह भी पढ़े: WPL की बदौलत भारत में आकर रातों-रात सुपरस्टार बनी ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी

वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में 47 गेंदों में नाबाद 80 रन बना कर अपनी टीम को पहली जीत दिलाई। उन्होंने इंग्लैंड पर भी टीम की पहली टी-20 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में अटापट्टू के फॉर्म को देखते हुए विमेंस बिग बैश की टीम सिडनी थंडर्स ने लीग में उन्हें खेलने का मौका दिया। इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में कुल 552 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी टॉप स्कोरर रहीं। ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। डब्ल्यूबीबीएल में बल्लेबाजी के साथ ही उन्होंने बॉलिंग से भी प्रभावित किया और 6.83 की इकोनॉमी से रन देकर 9 विकेट लिए।