श्रीलंका और भारत (Sri Lanka vs India) के बीच दूसरा वनडे मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया। एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों भारी पड़े। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने नौ विकेट पर 241 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पूरी भारतीय टीम मात्र 208 रनों सिमट गई।
लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे श्रीलंकाई खेमा बेहद नाराज नजर आया। दरअसल, विराट कोहली को जब थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया तो श्रीलंका टीम हैरान रह गई।
क्या था पूरा मामला
विराट कोहली जब 11 रन पर थे तब अकिला धनंजय ने एक शानदार गेंद फेंकी। उन्होंने अंपायर से एलबीडब्लू की और विराट को आउट दे दिया गया, लेकिन कोहली ने रिव्यू लिया।
रिव्यू में सब कुछ सही जा रहा था। तब ही उनके बल्ले से अंदरूनी किनारे के कारण स्पाइक में कुछ हल चल हुई और रिव्यू विराट के पक्ष में चला गया । विराट को नॉटआउट देने के बाद श्रीलंकाई खेमा हैरान रह गया। कुसल मेंडिस ने अपना हेलमेट उतार दिया और गुस्से में जमीन पर फेंक दिया।
यहां तक कि जयसूर्या भी अंपायर के निर्णय से खुश नहीं दिखे और ड्रेसिंग रूम से नीचे आए। लेकिन विराट कोहली कुछ देर बाद ही 14 रन के स्कोर पर वांडरसे की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए।