पहली बार WTC के फाइनल में आमने-सामने होगी साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया

0
20
South Africa vs Australia
South Africa vs Australia

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहुँच गई है। दोनों टीमें पहली बार WTC में आमने-सामने होगी। साउथ अफ्रीका पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 3-1 से हारकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

बता दें, सिडनी मुकाबला काफी रोमांचक रहा। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 181 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की दूसरी पारी जारी है और 157रनों पर ढ़ेर हो गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। लेकिन टीम के कप्तान बुमराह पीठ में दर्द के चलते तीसरे दिन गेंदबाजी करने नहीं उतरे। वह दूसरे दिन पीठ में ज्यादा दर्द होने के चलते मैदान से बाहर चले गए थे।

यह भी पढ़े: VIDEO: बुमराह का हो सकता है करियर खत्म! लगा बॉल टेम्परिंग का आरोप

जानकारी में बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल महामुकाबला 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया अभी WTC के इस साइकल में एक और टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली जाएगी, लेकिन इस सीरीज के अंकों से ऑस्ट्रेलिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।